
Ind Vs SA 2nd T20: वाइड ना देने पर भड़के रोहित शर्मा, अंपायर से मांगने लगे DRS
AajTak
कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में आक्रामक बल्लेबाजी की. शुरुआती ओवर्स में ही जब अंपायर से एक गलती हुई, तब रोहित शर्मा कुछ खफा हुए. वाइड ना देने पर रोहित शर्मा डीआरएस की भी मांग करने लगे.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. रविवार को हुए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की. इस मैच के शुरुआती ओवर्स में ही फैन्स को काफी कुछ ड्रामा देखने को मिल गया, जब कप्तान रोहित शर्मा वाइड के लिए रिव्यू मांगने लगे. दरअसल, साउथ अफ्रीका की ओर से दूसरा ओवर करने आए वेन पार्नेल की बॉलिंग के दौरान अंपायर ने एक बॉल को वाइड नहीं दिया. जिसपर कप्तान रोहित शर्मा हैरान हो गए और अंपायर से सवाल करने लगे. रोहित इतना बौखलाए कि वह वाइड के लिए रिव्यू तक मांगने लगे.
Rohit Bhai wide ball ka review nhi hota 😂😂😂😂😂😂😂😂#INDvsSA #indiavssouthafrica#rohitsharma
वेन पार्नेल की ओवर की चौथी बॉल रोहित शर्मा की बैक के पास से होकर गई. अंपायर को लगा कि बॉल रोहित शर्मा के कपड़ों को छूकर गई है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. जब रोहित शर्मा पलटे तो वह अंपायर की ओर देखने लगे कि वाइड क्यों नहीं दी गई है.
Rohit asking review for a Wide that wasn't given 🤣#INDvSA













