
Ind vs NZ Final: फाइनल में कल गदर काटेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी... न्यूजीलैंड के जबड़े से जीत छीन लाने की रखते हैं ताकत
AajTak
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मुकाबला दोपहर को 2.30 से शुरू होगा. वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही इस चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और उसने एक भी मैच गंवाया नहीं है.
IND vs NZ Champions Trophy Final 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम कल (9 मार्च) ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी. यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारतीय टीम तीसरी बार और न्यूजीलैंड दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने उतरेगी.
वनडे फॉर्मेट में खेली जा रही इस चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है और उसने एक भी मैच गंवाया नहीं है. ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में एक बार न्यूजीलैंड टीम को हरा चुकी भारतीय टीम एक बार फिर उसी विश्वास के साथ उतरेगी.
टीम इंडिया में इस वक्त बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में ऐसे कई प्लेयर मौजूद हैं, जो आखिरी गेंद पर भी विपक्षी टीम के जबड़े से जीत छीनकर लाने की काबिलियत रखते हैं. आज हम ऐसे ही टॉप-5 खिलाड़ियों की बात करेंगे. आइए जानते हैं इन प्लेयर्स के बारे में...
ओपनिंग से ही गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर देते हैं गिल
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम की उपकप्तानी संभाल रहे ओपनर शुभमन गिल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. वो ओपनिंग से ही गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर देते हैं. गिल ने अब तक 4 मैचों में 52.33 के दमदार औसत से 157 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक जमाया. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा है. गिल के साथ ओपनिंग में कप्तान रोहित शर्मा मोर्चा संभालते हैं.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











