
IND vs NZ: रोहित-शमी की फिटनेस पर केएल राहुल ने तोड़ी चुप्पी... न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11 पर दिया बड़ा हिंट
AajTak
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. वहीं मोहम्मद शमी को बॉलिंग के दौरान टखने में तकलीफ महसूस हुई थी. अब इन दोनों खिलाड़ियों पर केएल राहुल ने बड़ा अपडेट दिया है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी. फिर उसने पाकिस्तान को भी छह विकेट से हराया. अब भारतीय टीम 2 मार्च (रविवार) को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलने जा रही है.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए कई सवालों के जवाब
सेमीफाइनल से पहले ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए किसी प्रैक्टिस मैच से कम नहीं होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. इस दौरान केएल राहुल ने रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी पर भी अपडेट दिया. राहुल ने स्पष्ट किया कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था. वहीं मोहम्मद शमी को बॉलिंग के दौरान टखने में तकलीफ महसूस हुई थी, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए मैदान छोड़ना पड़ा था. केएल राहुल ने कहा, 'जहां तक मुझे मालूम है, फिटनेस के लिहाज से किसी भी खिलाड़ी के गेम मिस करने की कोई चिंता नहीं है.'
केएल राहुल ने संकेत दिए कि न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में शायद ही बदलाव दिखे. राहुल कहा, 'मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मुझे यकीन है कि इसका लालच तो होगा. मैं इस स्थिति में पहले रहा हूं, जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है. लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैम्पियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं.'
भारतीय टीम दुबई में 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान से दस विकेट से हार गई थी. इसके बाद न्यूजीलैंड से हारकर सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. उस मैच को लेकर राहुल कहते हैं, 'इन बातों का उस समय असर पड़ा था. 2021 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाना या टूर्नामेंटों में अच्छा नहीं खेल पाना हमारे लिए सुखद नहीं था. हमने उससे सीखा है और पिछले दो-तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है.'

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











