
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली रचेंगे इतिहास... रोहित शर्मा भी बनाएंगे खास रिकॉर्ड!
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना कर रही है. यह मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास है. कोहली अपना 300वां वनडे मुकाबला खेलने जा रहे हैं.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का आखिरी ग्रुप मुकाबला आज (2 मार्च) न्यूजीलैंड के खिलाफ है. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा. वहीं हारने वाली टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना करेगी.
कोहली मैदान पर उतरते ही रचेंगे इतिहास
यह मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी खास है. कोहली के करियर का यह 300वां ओडीआई मुकाबला रहने जा रहा है. किंग कोहली भारत के लिए 300 वनडे मुकाबले खेलने वाले सिर्फ सातवें क्रिकेटर होंगे. इस खास क्लब में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ , सौरव गांगुली और युवराज सिंह पहले ही मौजूद हैं.
साथ ही विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने कम से कम 300 ओडीआई, 100 टी20I और 100 टेस्ट मैच खेले हैं. कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ अपना ओडीआई डेब्यू किया था, तब से वो इस प्रारूप में बेजोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली ने 299 ओडीआई मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.20 की औसत से 14 हजार 85 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के नाम 51 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पर भी निगाहें होंगी. रोहित शर्मा यदि 18 रन बनाते हैं तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में 1000 हजार रन पूरे कर लेंगे. रोहित ने कीवी टीम के खिलाफ 29 ओडीआई मैचों में 37.76 की औसत से 982 रन बनाए हैं. उधर केएल राहुल यदि इस मुकाबले में 56 रन बनाते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में वो 3000 हजार रन पूरे कर लेंगे. राहुल ने अब तक 82 ओडीआई मैचों में 48.26 के एवरेज से 2944 रन बनाए हैं.
भारत के लिए सर्वाधिक ओडीआई मैच सचिन तेंदुलकर - 463 मैच एमएस धोनी- 347 मैच राहुल द्रविड़- 340 मैच मोहम्मद अजहरुद्दीन- 334 मैच सौरव गांगुली - 308 मैच युवराज सिंह- 301 मैच विराट कोहली- 299* मैच रोहित शर्मा- 270* मैच अनिल कुंबले- 269 मैच वीरेंद्र सहवाग- 241 मैच

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











