
IND vs IRE: दीपक हुड्डा का आक्रामक बयान- जब कोई ऑप्शन नहीं था तो बनना ही पड़ा 'योद्धा'
AajTak
आरलैंड दौरे में दीपक हुड्डा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के बड़े स्कोर में अहम योगदान दिया.
Deepak Hooda: आक्रामक भारतीय बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 57 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हुड्डा खेल के सबसे छोटे प्रारूप में शतक जड़ने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बने.
नई गेंद का सामना करने की जिम्मेदारी मिली
दीपक हुड्डा का मानना है कि जब उन्हें गेंदबाजों के अनुकूल हालात में नई गेंद का सामना करने की जिम्मेदारी दी गई तो उन्होंने ‘योद्धा’ की तरह रवैया अपनाया. हुड्डा के अनुसार उनके पास शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने की चुनौती का सामना करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था.
हुड्डा ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने कभी अंतरराष्ट्रीय मैच में पारी का आगाज नहीं किया, लेकिन शीर्ष क्रम का बल्लेबाज होने के कारण आपको चुनौतियों का सामना करना होता है और आपके पास कोई और विकल्प नहीं होता.’
'आक्रामक बनकर चीजें मेरे पक्ष में रहीं... खुश हूं'
उन्होंने कहा, ‘और अगर आपके पास कोई विकल्प नहीं है तो फिर आप योद्धा की तरह रवैया क्यों नहीं अपनाते. मैं ऐसे ही सोचता हूं और चीजें मेरे पक्ष में रहीं. मैं इसे लेकर खुश हूं.’

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












