
IND vs IRE: कप्तान हार्दिक पंड्या का खुलासा- उमरान मलिक से ही क्यों करवाया फाइनल ओवर?
AajTak
टीम इंडिया ने आयरलैंड को आखिरी ओवर में मात दी. निर्णायक ओवर उमरान मलिक ने किया. जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्रतिक्रिया जताई.
Umran Malik: टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला अंतिम ओवर में जीत लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने फाइनल ओवर उमरान मलिक से कराया. पंड्या ने मैच के बाद खुलासा किया कि उन्होंने इस नवोदित तेज गेंदबाज को आखिरी ओवर डालने के लिए क्यों बुलाया.
आयरलैंड 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले को अंतिम ओवर में ले गया, लेकिन मंगलवार को उमरान ने अंतिम ओवर में 17 रनों का बचाव किया, जिससे भारत 4 रनों से जीत गया.
उमरान को अंतिम ओवर सौंपने का कारण...
उमरान को अंतिम ओवर सौंपने का कारण विस्तार से बताते हुए हार्दिक ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो चिंतित नहीं था. दबाव नहीं आने देना चाहता था. मैंने उमरान का समर्थन किया क्योंकि उसके पास गति है. उसकी गति के कारण उसके खिलाफ शॉट खेलना मुश्किल होता है.’
दीपक हुड्डा ने तूफानी शतक जड़ा, जिसके बाद भारत रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को हराने में सफल रहा. हार्दिक ने कहा, ‘हम यहां क्रिकेट का मुकाबला खेलने आए इसलिए आयरलैंड को हमें दिखाना था कि उनके पास क्या है. उन्हें श्रेय जाता है, उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले. साथ ही हमारे गेंदबाजों को श्रेय जाता है कि उन्होंने टीम को जीत दिलाई.’
उन्होंने कहा, ‘दर्शक शानदार थे. उनके पसंदीदा खिलाड़ी दिनेश (कार्तिक) और संजू (सैमसन) थे, यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने उनके खेल का लुत्फ उठाया. यहां क्रिकेट खेलने का अनुभव हमारे लिए अच्छा रहा. प्रशंसकों के आभारी हैं.’













