
IND Vs ENG 2nd Test Day 3 Live Score: रोहित शर्मा सस्ते में हुए आउट, एंडरसन ने किया चलता
AajTak
Ind vs Eng 2nd Test Live: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तम (वाइजैग) में जारी है. आज मुकाबले का तीसरा दिन है. भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. तीसरे दिन के खेल से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
India vs England 2nd Test Day 3, Vizag Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तम (वाइजैग) के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी है. आज (4 फरवरी) मुकाबले का तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 30 से ज्यादा रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं.
बता दें कि भारत ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ही सिमट गई. भारत को पहली पारी के आधार पर 143 रनों की लीड मिली थी.
नतीजतन इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 253 रनों पर सिमट गया. जैक क्राउली ने 78 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट हासिल किए. वहीं कुलदीप यादव को तीन सफलता हासिल हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए,
इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोर कार्ड
इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी दूसरे दिन के पहले सेशन में 396 रनों पर सिमट गई. भारतीय टीम की पहली पारी की सबसे बड़ी हाइलाइट यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक रहा. यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और सात छक्के शामिल रहे.













