
Ind Vs Eng: ये है असली Bazball! टेस्ट बन गया वनडे, 3 दिन बैकफुट पर रहकर भी ऐसे जीता इंग्लैंड
AajTak
ब्रैंडन मैक्कुलम जब से इंग्लैंड के कोच बने हैं, तभी से पूरी टीम के हाव-भाव बदल गए हैं. एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन जो कमाल हुआ, वह इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट खेलने के नए अंदाज़ को बताता है.
इंग्लैंड क्रिकेट सर्कल में पिछले कुछ महीनों से एक शब्द की बहुत चर्चा है, वो है Bazball. इस एक शब्द ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम को बदलकर रख दिया है, अब बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल भी किया जा रहा है. और इसका सबसे ताजा उदाहरण भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में मिला, जहां इंग्लैंड ने पूरे पासे को पलट कर मैच अपने नाम कर लिया. ये Bazball क्या है, जानिए...
इंग्लैंड की टेस्ट टीम को कुछ वक्त पहले ही नया कोच मिला है, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम को ये जिम्मेदारी दी गई है. मैक्कुलम का निकनेम Bazz है और उनकी रणनीति ही Bazball है. जिन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट कल्चर को पूरी तरह बदलने की ठानी है.
भारत के खिलाफ हुए एजबेस्टन टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज़ खेली और क्लीन स्वीप कर दिया. अब एजबेस्टन टेस्ट में भी अंग्रेज़ों की यही नीति काम कर गई और जो टीम तीन दिन तक बैकफुट पर थी, उसने आखिरी दो दिन में ऐसा गेम पलटा कि टीम इंडिया देखती रह गई.
क्लिक करें: एजबेस्टन टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, फिसड्डी साबित हुई बॉलिंग, इंग्लैंड से सीरीज 2-2 से ड्रॉ
Bazball का इफेक्ट
भारत ने शुरुआती तीन दिन तक इस टेस्ट में दमदार खेल दिखाया. पूरे मैच पर पकड़ बनाए रखी, लेकिन जैसे ही इंडिया की दूसरी पारी शुरू हुई खेल बदल गया. इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन सिर्फ 120 रनों के अंतर पर भारत के आखिरी सात विकेट गंवा दिए. इंडिया ने इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












