
IND vs ENG: धवन ने बल्ले से दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, सहवाग की बराबरी की
AajTak
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन से पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन की आस थी. धवन ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शानदार 98 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है. यह धवन का वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है.
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन से पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन की आस थी. धवन ने उम्मीदों पर खरे उतरते हुए शानदार 98 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की है. यह धवन का वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है. धवन अपना 18वां वनडे शतक बनाने से महज दो रन पीछे रह गए, लेकिन उनकी यह पारी किसी शतक से कम नहीं है. धवन को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने कप्तान इयोन मॉर्गन के हाथों कैच आउट कराया. धवन ने अपना आखिरी शतक 2019 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया (117 रन) के विरुद्ध बनाया था. 9⃣8⃣ runs 1⃣0⃣6⃣ balls 1⃣1⃣ fours 2⃣ sixes@SDhawan25 narrowly misses out on a fine hundred but he has played a fine knock in the @Paytm #INDvENG ODI series opener. 👍👍#TeamIndia Follow the match 👉 https://t.co/MiuL1livUt pic.twitter.com/FnLYxbkw0H पुणे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. धवन ने रोहित शर्मा (28) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. इसके बाद शिखर धवन ने छक्के से 68 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.पारी के 28 वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर मोईन अली ने धवन का कैच टपका दिया.More Related News

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












