
IND vs ENG: 'जसप्रीत बुमराह को नहीं बनाना चाहिए कप्तान...' रवि शास्त्री ने इन दो खिलाड़ियों का नाम सुझाया
AajTak
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके पास उम्र का साथ है और वे पहले से ही आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के ऐलान के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा तेज है. इसी बीच, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके पास उम्र का साथ है और वे पहले से ही आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.
शास्त्री का यह भी कहना है कि जसप्रीत बुमराह फिटनेस मुद्दों के कारण टेस्ट कप्तान बनने से चूक गए, वरना वह इस भूमिका के लिए स्वाभाविक विकल्प होते. उन्होंने कहा कि बुमराह को अतिरिक्त बोझ से बचाया जाना चाहिए.
शास्त्री ने कहा, "मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बुमराह स्वाभाविक चयन होते. लेकिन मैं नहीं चाहता कि उन्हें कप्तान बनाया जाए और फिर आप उन्हें एक गेंदबाज़ के तौर पर खो दें."
यह भी पढ़ें: 'कोहली ने मुझे...', लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का नया खुलासा
20 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज
रोहित शर्मा के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चयनकर्ताओं को नए टेस्ट कप्तान का चुनाव करना है. भारत की अगली टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज़ है.













