
IND vs AUS Women's World Cup: आखिरी ओवर में 8 रन नहीं बचा पाईं झूलन गोस्वामी, AUS ने भारत को ऐसे दी मात
AajTak
वुमन्स वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. मैच आखिरी ओवर में रोमांचक मोड़ पर आ गया था...
IND vs AUS Women's World Cup: ICC वुमन्स वर्ल्ड कप में शनिवार को भारतीय टीम को करारी हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. यह मैच शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा कर रखा था, लेकिन आखिर में रोमांचक मोड़ पर आ गया था.
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. उसके पास 6 विकेट मौजूद थे. ऐसे में भारतीय कप्तान मिताली राज ने यह जिम्मेदारी भरा अहम ओवर अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को दिया, लेकिन कप्तान की उम्मीद बेमानी रही.
मूनी ने इस तरह पक्का किया सेमीफाइनल का टिकट
झूलन के ओवर की पहली ही बॉल पर बेथ मूनी ने चौका जड़ दिया. दूसरी बॉल पर मूनी ने मिसफील्डिंग का फायदा उठाया और दो रन दौड़ लिए. बेथ मूनी ने आखिरी बॉल तक मैच जाने ही नहीं दिया और तीसरी बॉल पर चौका जड़कर जीत पक्की कर ली. मूनी ने इसी के साथ टीम को सेमीफाइनल का टिकट भी दिला दिया.
Australia complete the highest successful run-chase in ICC Women’s @cricketworldcup history 🎉 pic.twitter.com/9Cv2JLGja5
वहीं, दूसरी ओर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 5 मैच में यह तीसरी हार है. अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है. कह सकते हैं कि बाहर होने की पूरी संभावना है.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











