
IND vs AUS, Travis Head: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, हेलमेट फेंककर मनाया जश्न, ICC लेगी एक्शन?
AajTak
अगर कोई खिलाड़ी मैदान पर हेलमेट या बल्ला फेंकता है तो यह कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ माना जा सकता है. अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड पर भी आईसीसी एक्शन ले सकती है. हेड ने हेलमेट फेंककर जीत का जश्न मनाया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी. मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का टारगेट सेट किया था, मगर उसकी पूरी टीम 155 रनों पर सिमट गई. इस हार के चलते भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. साथ ही उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी मुश्किल हो गया है.
ट्रेविस हेड ने की ये हरकत
इस मुकाबले में जैसे ही भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद सिराज को मैदानी अंपायर ने आउट करार दिया, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न में डूब गए. ट्रेविस हेड ने तो हेलमेट फेंककर जश्न मनाया. हालांकि इस तरह का जश्न मनाना हेड को भारी भी पड़ सकता है. हेड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकती है.
आईसीसी का कोड ऑफ कंडक्ट खिलाड़ियों के आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का एक सेट है. इसमें हेलमेट या बल्ला फेंकने जैसी हरकतों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. अगर कोई खिलाड़ी हेलमेट या बल्ला फेंकता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. यह कार्रवाई मैच फीस का जुर्माना, निलंबन या प्रतिबंध के रूप में हो सकती है.
आईसीसी के नियमों का एक उद्देश्य खिलाड़ियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना होता है. हेलमेट या बल्ला फेंकने से अन्य खिलाड़ी या अंपायर को चोट लग सकती है. आईसीसी का कोड ऑफ कंडक्ट खेल की भावना को बनाए रखने में भी मदद करता है. आईसीसी समय-समय पर अपने कोड ऑफ कंडक्ट में बदलाव करता रहता है.













