
IND vs AUS: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास... जड़ा 50 गेंदों पर शतक, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी भी छाईं
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबलों मे रनों की बरसात देखने को मिली है. बेथ मूनी और भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने खास कीर्तिमान रचे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वूमेन्स ओडीआई सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 सितंबर (शनिवार) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है. इस मुकाबले में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है. मंधाना ने सबसे पहले 23 गेंदों पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया. यह भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक रहा.
फिर स्मृति मंधाना ने अपना शतक 50वीं गेंद पर पूरा कर लिया. भारत की तरफ से वूमेन्स ओडीआई में किसी बैटर का सबसे तेज शतक रहा. मंधाना ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त किया. साथ ही वूमेन्स ओडीआई में किसी बैटर का दूसरा सबसे तेज शतक भी है. मंधाना का वूमेन्स ओडीआई में ये लगातार दूसरा शतक रहा.
वूमेन्स वनडे में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से) 45- मेग लैनिंग vs न्यूजीलैंड, नॉर्थ सिडनी ओवल, 2012 50- स्मृति मंधाना vs ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली, 2025* 57- करेन रोल्टन vs साउथ अफ्रीका, लिंकन, 2000 57- बेथ मूनी vs भारत, दिल्ली, 2025* 59- सोफी डिवाइन vs आयरलैंड, डबलिन, 2018 60- चमारी अटापट्टू vs न्यूजीलैंड, गॉल, 2023
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक (वूमेन्स ओडीआई) 4- स्मृति मंधाना, 2024 में 4- स्मृति मंधाना, 2025 में 4- तजमिन ब्रिट्स, 2025 में
वूमेन्स वनडे में सर्वाधिक शतक 15- मेग लैनिंग 13- सूजी बेट्स 13- स्मृति मंधाना 12- टैमी ब्यूमोंट
मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47.5 ओवर में 412 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये वूमेन्स ओडीआई में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले 1997 में डेनमार्क के खिलाफ तीन विकेट पर 412 रन बनाए थे. बेथ मूनी ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 138 रनों की पारी खेली, जिसमें 23 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. वहीं जॉर्जिया वॉल (81 रन) और एलिसा पेरी (68 रन) भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहीं. बेथ मूनी ने इस दौरान 57 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












