
IND vs AUS: टीम इंडिया का खेल बिगाड़ेगा ये भारतवंशी? सेमीफाइनल में कंगारू टीम चलेगी नया पैंतरा
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल होना है. कंगारू टीम के खिलाफ रोहित ब्रिगेड 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ स्पिन का जाल बुनने की जुगत में है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में आज (4 मार्च) भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है. भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रहकर अंतिम-चार में पहुंची है. यह सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
दुबई की पिच पर स्पिनर्स फिर बरपाएंगे कहर!
दुबई की पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है. भारतीय टीम ने पिच को भांपकर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पिनर्स उतारे थे. वो रणनीति कारगर साबित हुई थी. भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 10 में से 9 विकेट चटकाए थे. अब कंगारू टीम के खिलाफ भी रोहित ब्रिगेड 4 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. उधर, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत के खिलाफ स्पिन का जाल बुनने की जुगत में है.
एडम जाम्पा के अलावा ऑस्ट्रेलियाई दल में तनवीर सिंह संघा के रूप में एक और विशेषज्ञ स्पिनर मौजूद है. तनवीर को इस टूर्नामेंट में अब तक मौका नहीं मिला है, लेकिन इस बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिलाड़ी को आजमा सकती है. 23 साल के तनवीर लेग-स्पिनर हैं, ऐसे में वो विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. हालिया समय में कोहली लेग-स्पिनर्स के खिलाफ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वैसे भी दुबई की सतह तनवीर को काफी रास आएगी.
तनवीर का भारत से कनेक्शन, पिता चलाते हैं टैक्सी
तनवीर संघा का भारत से खास कनेक्शन है. तनवीर के पिता जोगा संघा जालंधर से 20 किमी दूर रहीमपुर गांव के रहने वाले हैं. वे 1997 में काम की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. जोगा सिडनी में टैक्सी चलाते हैं. सिडनी में ही तनवीर का जन्म हुआ था. जोगा ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मेरे परिवार में किसी को भी क्रिकेट का शौक नहीं था. मैं कबड्डी और वॉलीबॉल खेलना पसंद करता था. जब तनवीर 10 साल का हुआ, तब मैंने उसे एक क्रिकेट क्लब में दाखिला करवाया. मैं हर दिन अपनी टैक्सी से तनवीर को क्लब छोड़ने जाया करता था.'

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.












