
ICC Champions Trophy 2025: हर बुरे दौर को झेलकर 8 साल बाद लौट रही चैम्पियंस ट्रॉफी... एक समय डब्बा बंद होने वाली थी
AajTak
अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होने वाली है. इस टूर्नामेंट की जब शुरुआत हुई थी, तब इसका ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. इस सीजन में भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया था.
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है. यह टूर्नामेंट 8 साल बाद लौट रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी का इतिहास काफी उथल-पुथल भरा रहा है. एक समय यह टूर्नामेंट डब्बा बंद होने वाला था. यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया था.
हर बुरे दौर को झेलकर 8 साल बाद लौट रही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर फैन्स काफी उत्साहित भी हैं. बंद होने तक की दहलीज पर आकर भी यह टूर्नामेंट फिर से रोमांचित करने को तैयार खड़ा है. खेल जगत में सभी टूर्नामेंट्स की तरह चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी कोविड की मार पड़ी थी. मगर यह फिर लौट रहा है.
पहला सीजन साउथ अफ्रीका ने जीता था दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी की जब शुरुआत हुई थी, तब इसे 'मिनी वर्ल्ड कप' कहा जाता था. वैसे इसका तब ऑफिशियल नाम 'ICC नॉकआउट' था. इसका इतिहास 27 साल पुराना है. इसका पहला सीजन 1998 में बांग्लादेश की मेजबानी में खेला गया था.
तब साउथ अफ्रीका ने यह खिताब जीता था. उसने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था. तब इसे हर 2 साल में कराने का फैसला किया था. ऐसे में दूसरा सीजन 2000 में केन्या में हुआ, तब फाइनल में भारतीय टीम को हराकर न्यूजीलैंड ने खिताब जीता था.
यहां से इस टूर्नामेंट के नाम को बदलने का फैसला किया गया. फिर अगला यानी तीसरा सीजन 2002 में हुआ, तब इसका नाम चैम्पियंस ट्रॉफी रखा गया. श्रीलंका में खेले गए इस तीसरे सीजन को भारतीय टीम और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से इसे अपने नाम किया.
2004 में चौथा सीजन इंग्लैंड की मेजबानी में हुआ. तब इंग्लिश टीम को ही हराकर वेस्टइंडीज ने यह खिताब अपने नाम किया. जबकि 2006 सीजन भारत की मेजबानी में हुआ. लेकिन फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इस बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











