
Hyundai का नया धमाका, आने वाली है 5 लाख से कम कीमत में माइक्रो SUV
AajTak
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी इसी साल एक माइक्रो SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai की इस माइक्रो एसयूवी का नाम Hyundai Casper होगा. कुछ समय पहले तक हुंडई की यह छोटी कार कोडनेम AX1 से जाना जा रहा था.
दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी इसी साल एक माइक्रो SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai की इस माइक्रो एसयूवी का नाम Hyundai Casper होगा. कुछ समय पहले तक हुंडई की यह छोटी कार कोडनेम AX1 से जाना जा रहा था. (Photo Credit: Hyundai Casper) हुंडई की बहुप्रीतिक्षत माइक्रो एसयूवी का सितंबर-2021 में कोरिया में बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू होने जा रहा है. भारत में भी इस माइक्रो एसयूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. हालांकि कंपनी इस पहले कोरियाई मार्केट में उतारने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई Casper सबसे पहले कोरिया में इसी साल के अंत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. कंपनी ने इस माइक्रो एसयूवी को Casper नाम से कोरियाई बाजार के लिए रजिस्टर किया है. भारत समेत दूसरे देशों में यह कार किस नाम से बिकेगी, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है.More Related News













