
HAPUR: काउंटिंग से पहले SDM की गाड़ी चेक करने का मामला, 36 सपाइयों पर केस दर्ज
AajTak
हापुड़ देहात में मतगणना से एक दिन पहले एसडीएम की सरकारी गाड़ी रोककर सपा कार्यकर्ताओं ने चेकिंग की थी. पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई थी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं केस दर्ज होने पर सपाइयों में हड़कंप मच गया है.
हापुड़ में सपा कार्यकर्ताओं की एसडीएम से गुंडई का एक मामला 9 मार्च को सामने आया था. एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह का ओराप था कि सपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्ती उनकी सरकारी गाड़ी को रोककर तलाशी ली. इस मामले में 6 नामजद और 30 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर हापुड़ देहात थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मुकदमा दर्ज होने पर सपाइयों में हड़कंप मच गया है.
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
हापुड़ देहात थाने के भीमनगर चौकी इंचार्ज नवीन की तहरीर पर सपा कार्यकर्ताओं पर गुंडा एक्ट, क्रिमिनल एक्ट सहित धारा 147, 186, 341, 353 सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि बलवा, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की, सरकारी कार्य में व्यवधान और एसडीएम की गाड़ी की तलाशी लेने सहित कई गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
ईवीएम में हेराफेरी के शक में की थी चेकिंग
तहरीर में बताया गया कि मतगणना से एक दिन पहले 9 मार्च को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा नई मंडी में सरकारी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी. सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को शक था कि प्रशासन अपनी सरकारी गाड़ियों के माध्यम से ईवीएम में हेराफेरी कर रहा है. सपाइयों ने इस दौरान एसडीएम की सरकारी गाड़ी की भी तलाशी शुरू कर दी थी. उसमें रखे दस्तावेज फेंक दिए थे.
ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे एसडीएम

2002 का वह दिन था. पश्चिम एशिया के सात देशों के सात राजदूत दिल्ली में संघ के मुख्यालय 'केशव कुंज' में केएस सुदर्शन के साथ वार्त्तालाप करने के लिए उपस्थित थे. सभी राजदूत संघ प्रमुख केएस सुदर्शन की बातें सुनने के लिए दो घंटे तक जमीन पर बैठे रहे. इस चर्चा में के एस सुदर्शन ने भारत की हजारों वर्षों की समावेशी परंपरा से मुस्लिम देशों के राजदूतों को अवगत कराया. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

पुणे शहर में एक गंभीर सड़क हादसा उस समय हुआ जब एक नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए अपना संतुलन खो दिया. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन सीधे सड़क किनारे लगे दुकानों से टकराता दिख रहा है. जोरदार टक्कर की वजह से दुकानों के शटर, सामान और ढांचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है.

रिटायर्ड एसबीआई निदेशक राजकुमार मेहता को उनका बेटा युवराज फोन करता है 'मुझे बचा लीजिए, मैं डूब जाऊंगा… मेरी कार नाले में गिर गई है.' आधे घंटे बाद पिता घटना स्थल पर पहुंचते हैं. पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ के 80 कर्मचारी मौजूद होने के बावजूद संसाधनों की कमी और जोखिम के डर के चलते कोई पानी में नहीं उतरता. निक्कमे सिस्टम और बेबस पिता के सामने ही युवराज तड़प-तड़प कर दम तोड़ देता है.










