
Happy Pongal: हेमा मालिनी ने फैमिली संग सेलिब्रेट किया पोंगल, खुद बनाई खीर
AajTak
तांबे की डेगची में हेमा मालिनी गुड़ की खीर बनाती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, "आज मैंने परिवार के साथ पोंगल का त्योहार मनाया. देखिए, मैं आज घर पर पोंगल बना रही हूं." हेमा मालिनी की इन फोटोज को फैन्स और फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
Pongal 2022: पोंगल चार दिन तक चलने वाला तमिलनाडु का प्रमुख त्योहार है. यहां के लोग इस पर्व को नए साल के रूप में मनाते हैं. यह त्योहार तमिल महीने 'तइ' की पहली तारीख से शुरू होता है. इस त्योहार में इंद्र देव और सूर्य की उपासना की जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने इस साल त्योहार की शुरुआत परिवार के साथ की. किचन में खीर बनाते हुए की हेमा मालिनी ने कुछ फोटोज शेयर कीं. पिंक और गोल्डन साड़ी में हेमा मालिनी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं. Celebrated Pongal with the family today. Here I am making the Pongal at home😊 pic.twitter.com/vP3R7U32He

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












