
Google को तगड़ा झटका, एंटीट्रस्ट केस में मिली हार, क्या बेचना पड़ेगा Ad मैनेजर
AajTak
Google एक बड़ा केस हार गया है. ये केस एडवरटाइजिंग इकोसिस्टम से जुड़ा हुआ है. कंपनी को पिछले 4 महीनों में दूसरी बार मोनोपोली का दोषी पाया गया है. गुरुवार को फेडरल जज ने अपने फैसले में माना है कि गूगल ने एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन किया है. गूगल की बड़ी कमाई ऐड्स के जरिए होती है. इस क्षेत्र में गूगल का एकाधिकार माना जाता है.
Google की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कंपनी एक बड़ा केस हार गई है, जो मोटोपोली से जुड़ा हुआ है. इतना ही नहीं कंपनी एक अन्य केस में भी इसी आरोप का सामना कर रही है, जिसका ट्रायल इस महीने के आखिर में शुरू हो सकता है. साथ ही कंपनी को जापान के फेयर ट्रेड कमीशन की ओर से भी एक एंटीट्रस्ट सीज ऑर्डर मिला है.
गुरुवार को फेडरल जज ने अपने फैसले में कहा कि गूगल ने एंटीट्रस्ट नियमों का उल्लंघन किया है और ऑनलाइन टेक इंडस्ट्री में अवैध तरीके से मोनोपोली (एकाधिकार) बनाई है. साल 2023 में गूगल ने Ads के जरिए 237.9 अरब डॉलर की कमाई की है.
ये रकम माइक्रोसॉफ्ट और Baidu से कहीं ज्यादा है, जो गूगल के मुख्य कंपटीशन हैं. इस मामले में गूगल के खिलाफ केस किया गया था. ऐसा सिर्फ गूगल के साथ ही नहीं हो रहा है बल्कि दूसरे टेक प्लेटफॉर्म्स को भी ऐसे मामलों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Google ने बढ़ा दी लिमिट, फोन में जरूरी है इतने GB RAM और स्टोरेज
Meta पर भी सोशल मीडिया स्पेस में अपनी मोनोपोली क्रिएट करने और कंपटीशन को खत्म करने का आरोप लगा है. इस मामले में सुनवाई चल रही है. Meta पर आरोप है कि उन्होंने WhatsApp और Instagram को खरीद कर मार्केट में कंपटीशन को खत्म कर दिया, जिससे सोशल मीडिया स्पेस में उनकी पकड़ बनी रहे.
कोर्ट के फैसले के बाद अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट पर Google Ad Manager को बेचने का दबाव बना सकती है. डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस पहले भी इस तरह के एक्शन के संकेत दे चुका है. हालांकि, इस मामले में गूगल का कहना है कि हम आधा केस जीत चुके हैं और आधे के लिए हम अपील करेंगे.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











