
Gold Rate Weekly Change: अचानक हफ्तेभर में इतना सस्ता हुआ सोना, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का अब ये रेट
AajTak
Gold Rate Fall In One Week: सोने की कीमतों में बीते एक सप्ताह के दौरान गिरावट देखने को मिली है. गोल्ड प्राइस में ये कमी न केवल एमसीएक्स, बल्कि घरेलू मार्केट में भी नजर आई है.
साल 2024 में सोने की कीमतों (Gold Rates) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. एक समय सोने का भाव आसमान पर पहुंचा, तो जुलाई महीने में मोदी 3.0 के पहले बजट (Budget 2024) में कस्टम ड्यूटी घटाने के ऐलान के बाद भरभराकर टूटा और इसके अगले ही महीने से एक बार फिर उड़ान भरने लगा. बात अगर बीते एक सप्ताह में गोल्ड रेट में चेंज (Gold Rates Weekly Change) की करें, इसकी कीमत में गिरावट आई है और एमसीएक्स ही नहीं घरेलू मार्केट में भी ये टूटा है.
अचानक इतना सस्ता हुआ सोना बीते एक सप्ताह में सोने की उछाल मारती कीमतों में गिरावट (Gold Rate Fall) देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी की एक्सपायरी वाले फ्यूचर गोल्ड का प्राइस 29 नवंबर (शुक्रवार को) 77,128 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो कि इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कम होकर 76,655 रुपये का रह गया. इस हिसाब से देखें तो महज एक हफ्ते में एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 473 रुपये तक घट गया है.
घरेलू मार्केट में भी कीमतों में गिरावट अब बात करें, घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों में हुए बदलाव के बारे में, तो बता दें कि IBJA की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का दाम 76190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो कि बीते शुक्रवार 29 नवंबर को 76,738 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 999 शुद्धता वाला सोना इस हिसाब से हफ्तेभर में 548 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया है. अन्य क्वालिटी के सोने का लेटेस्ट रेट...
सोने की क्वालिटी सोने का दाम 24 कैरेट गोल्ड 76190 रुपये/10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 74360 रुपये/10 ग्राम 20 कैरेट गोल्ड 67810 रुपये/10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 61710 रुपये/10 ग्राम 14 कैरेट गोल्ड 49140 रुपये/10 ग्राम
आईबीजेए की वेबसाइट पर मौजूद घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं. मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.
ऐसे चेक कर सकते हैं Gold की शुद्धता बता दें कि देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है. यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

'भारत से प्यार है, लेकिन अमेरिका ने मेरी जिंदगी बदल दी'... अमेरिका में रहने वाले युवक की पोस्ट वायरल
वेणु अमेरिका में रहते हैं और एक इंवेस्टर हैं. उन्होंने बताया कि अमेरिका आने के बाद उनकी सोच और जिंदगी बदल गई. यहां मेहनत, अनुशासन और धैर्य की बहुत कद्र होती है. जो ईमानदारी से मेहनत करता है और जोखिम लेने को तैयार है, वह आगे बढ़ सकता है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.








