
Gilbert Jessop: गुजरे जमाने के इस तगड़े हिटर ने बनाए एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड, जानकर रह जाएंगे दंग
AajTak
क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे तगड़े हिटर हुए, जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस कड़ी में इंग्लैंड के गिलबर्ट जेसप का नाम शामिल है. उन्होंने अपने बल्ले से कई कीर्तिमान बनाए, जो आज भी रिकॉर्ड बुक में शामिल हैं.
गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले बल्लेबाजों ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे तगड़े हिटर हुए, जिन्होंने मैदान पर अपने प्रहारों से खूब वाहवाही लूटी. इसी कड़ी में गुजरे जमाने के एक ऐसे हिटर का नाम जुड़ा है, जिसके कारनामे आज भी रोमांचित करते हैं. इंग्लैंड के गिलबर्ट जेसप, जिन्होंने 1894 से लेकर 1914 में विश्व युद्ध की शुरुआत तक 493 फर्स्ट क्लास मैचों के करियर के दौरान अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी से कई बार चौंकाया. अजीबोगरीब स्टांस के साथ पिच पर बल्ला पकड़ने वाला यह बल्लेबाज आज ही के दिन (19 मई) 1874 में पैदा हुआ था.
गिलबर्ट जेसप ने 20 साल की उम्र में ग्लॉस्टरशायर के लिए शुरुआत की. वह उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, जब गेंदबाज हैट्रिक पर था, लेकिन उन्होंने चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इतना ही नहीं, अपनी डेब्यू पारी के उस पहले ओवर में उन्होंने एक और चौका लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
पांच फुट सात इंच के गिलबर्ट जेसप ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 53 शतक जमाए, जो एक घंटे में लगभग 83 रनों की अविश्वसनीय औसत से बने थे. जिनमें से 12 बार शतक ऐसे रहे, जब उन्होंने घंटेभर में यह जादुई आंकड़ा छू लिया था. जेसप ने 1897 में यॉर्कशायर के खिलाफ 40 मिनट में शतक जड़ दिया था, जो उनका सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रहा. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आज भी उनका यह शतक सबसे तेज (सबसे कम मिनट में) के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट: सबसे तेज शतक- मिनट में
1. पी. फेंडर (113*) - 35 मिनट में ( सरे विरुद्ध नॉर्थेम्पटनशायर) 1920
2. गिलबर्ट जेसप (101) - 40 मिनट में ( ग्लॉस्टरशायर विरुद्ध यॉर्कशायर) 1897

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












