
GAZA के एक्शन का दिल्ली में रिएक्शन? Israeli दूतावास के पास धमाका, पुलिस को मिले लेटर में चौंकाने वाली बातें
AajTak
दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के बेहद नजदीक एक विस्फोट हुआ है. इस धमाके के बाद दिल्ली पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक मामले की जांच में जुट गई हैं. धमाके वाली जगह से कुछ दूरी पर पुलिस को एक लेटर मिला है, जिसमें इजरायल के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया है.
हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा में एयरस्ट्राइक कर रहा है. इजरायल के इस एक्शन का असर दुनियाभर में देखा जा रहा है. ईरान, तुर्की और पाकिस्तान सहित तमाम मुस्लिम देशों ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सभी इजरायल से बमबारी तत्काल रोकने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्ला और हूती विद्रोही भी इजरायल पर रुक-रुककर हवाई हमले कर रहे हैं.
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग का असर समुद्री व्यापार पर दिख रहा है और अब हमास समर्थित संगठन समुद्री जहाजों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मची इस उथल-पुथल के बीच नई दिल्ली में इजरायली दूतावास के पीछे खाली पड़े प्लॉट में मंगलवार को एक धमाका हुआ है. इस ब्लास्ट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन पुलिस को धमाके वाली जगह के आसपास एक लेटर मिला है, जिसमें चौंकाने वाली बातें लिखी हुई हैं. एक पेज की इस चिट्ठी में इजरायल को लेकर आक्रोश जाहिर किया गया है. लेटर के बारे में आगे बताने से पहले आपको बताते हैं कि मंगलवार को किस तरह इजरायली दूतावास के बाहर ये ब्लास्ट हुआ.
स्पेशल सेल के साथ पहुंचा बम निरोधक दस्ता
दिल्ली में इजरायल की एंबेसी बेहद हाई प्रोफाइल इलाके चाणक्यपुरी में स्थित है. इस बेहद संवेदनशील इलाके में मंगलवार की शाम करीब 5.10 बजे इजरायली एंबेसी के पीछे एक खाली प्लॉट में जोरदार धमाका हुआ. आसपास के कई लोगों ने इस धमाके की आवाज सुनी. इस बीच शाम 6 बजे दिल्ली के फायर सर्विस डिपार्टमेंट के पास एक अज्ञात शख्स ने फोन किया और इस विस्फोट की जानकारी दी. मामला इजरायली दूतावास से जुड़ा होने के कारण दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम तुरंत बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई.
इजरायली राजदूत के नाम लिखा गया लेटर
शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ब्लास्ट आखिर हुआ किस ऑब्जेक्ट में था और ना ही उस शख्स के बारे में पता चल सका, जिसने फोन करके इस धमाके की सूचना फायर सर्विस डिपार्टमेंट को दी. स्पेशल सेल की टीम ने जब गहनता से जांच-पड़ताल शुरू की तो धमाके वाली जगह से थोड़ी दूरी पर एक पेज का एक लेटर मिला. चिट्ठी इजरायल के राजदूत को संबोधित करते हुए लिखी गई है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









