
Galaxy S22 Ultra Review: 'लगभग हर पैमाने पर खरा उतरता है सैमसंग का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन'
AajTak
Galaxy S22 Ultra Review: सैमसंग का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, लेकिन क्या ये iPhone 13 Pro Max पर भारी पड़ता है? रिव्यू में हम ये तो जानेंगे ही, लेकिन साथ ये भी जानेंगे कि डेली यूज में ये फोन कैसा परफॉर्म करता है.
सैमसंग ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च की है. Galaxy S22 सीरीज के तहत टॉप मॉडल Galaxy S22 Ultra है. हां, Galaxy Note सीरीज जैसा ही दिखता है, लेकिन अब ये Galaxy S22 Ultra ही कहा जाएगा, क्योंकि Galaxy Note सीरीज अब बंद की जा चुकी है.
Galaxy S22 Ultra को एक हाईब्रिड स्मार्टफोन कहा जा सकता है. लगभग महीने भर यूज करने के बाद मुझे तो कम से कम ऐसा ही महसूस होता है कि ये हाईब्रिड है.
Galaxy Note और Galaxy S सीरीज के फ्लैगशिप को मिला कर कंपनी ने Galaxy S22 Ultra पेश किया है. लेकिन क्या ये Galaxy Note की कमी को पूरा करेगा? क्या ये गैप फिल करेगा? क्या ये फोन Galaxy Note सीरीज फैंस को पसंद आएगा?
इस रिव्यू में Galaxy S22 Ultra के हर पहलूओं पर नजर डालेंगे. कंपनी के दावों पर ये फोन कितना खरा उतरता है. इस फोन का फ्यूचर क्या है और आखिर में ये भी जानेंगे कि क्या ये फोन खरीदना आपके लिए वाइज डिसिजन होगा या नहीं.
Galaxy S22 Ultra और Galaxy Note 20 Ultra को एक साथ रखें तो ऐसा लगता है कि ये फोन Galaxy Note 20 Ultra का टॉप मॉडल है.
डिजाइन में ज्यादा फर्क नहीं है. हालांकि S22 Ultra का कैमरा मॉड्यूल नया है और काफी अलग है. कैमरा बंप नहीं है, इसकी जगह पर सेपरेट लेंस के लिए स्पेस दिया गया है.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












