
Gadar 2 की सफलता के बाद सन्नी देओल की इन 5 फिल्मों के सीक्वल का इंतजार
AajTak
बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है. हर नए दिन फिल्म कमाई के मामले में कोई न कोई नया रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के 25वें दिन फिल्म की कमाई 659 करोड़ (वर्ल्डवाइड) पहुंच चुकी है. सन्नी देओल की लोकप्रियता को देखतते हुए अब उनकी कई पुरानी फिल्मों के सीक्वल की मांग की जा रही है.
फिल्म 'गदर 2' ने इतिहास रच दिया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. रिलीज के 18वें दिन भी फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखा जा रहा है. यही वजह है कि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 659 करोड़ रुपए (5 सितंबर) तक पहुंच गया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई 503.67 करोड़ रुपए हो चुकी है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने पिछले साल की ब्लॉकबस्टर यश स्टारर 'केजीएफ 2' (435 करोड़ रुपए) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
'गदर 2' हिंदी सिनेमा के इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. अब इसके सामने प्रभास की 'बाहुबली 2' (511 करोड़ रुपए) और शाहरुख खान की 'पठान' (543 करोड़ रुपए) है. 'गदर 2' की कमाई की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि ये बहुत जल्द इन दोनों का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी.
'गदर 2' की लोकप्रियता के साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल के लेकर लोगों के बीच में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. उनकी एक्टिंग, डायलॉग डिलिवरी और बॉडी लैंग्वेज का तो हर कोई कायल है. फिल्म में जब वो दहाड़ते हैं, तो सिनेमाघर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठते हैं. उनके एक्शन सीन ऐतिहासिक होते हैं, जिन्हें लोग लंबे समय तक याद रखते हैं. 'गदर' का वो सीन भला कौन भूल सकता है, जब उन्होंने फिल्म में पाकिस्तान में जाकर हैंडपंप उखाड़ दिया था.
'गदर 2' में उस सीन को भुनाने के लिए सन्नी को बिजली का खंभा उखाड़ते हुए दिखाया गया है. 90 के दौर में जवान हो रहे लोगों के लिए सन्नी देओल किसी आईकॉन की तरह हैं. उस वक्त उनकी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें 'घायल', 'नरसिम्हा', 'विश्वात्मा', 'दामिनी', 'डर' और 'वीरता' का नाम प्रमुख है. 'गदर 2' ने एक बार फिर लोगों को सन्नी की शानदार फिल्मों की याद दिला दी है. अब उनकी कई फिल्मों के सीक्वल बनाने की मांग हो रही है. आइए उनके बारे में जानते हैं.
1. बेताब (Betaab)

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












