
FBI की वॉर्निंग, iPhone और Android यूजर्स तुरंत डिलीट कर दें ये मैसेज, कई लोग बन रहे शिकार
AajTak
अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.
अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. FBI ने बताया है अमेरिका के कई राज्यों में Malicious SMS (smishing) Texts के जरिए कई लोगों को शिकार बनाया जा सकता है.
FBI ने जरूरी वॉर्निंग जारी करके iPhone और Android यूजर्स से कहा है कि अगर आपके पास ऐसा कोई साइबर ठगी के इरादे से मैसेज आता है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें. ये जानकारी फॉर्ब्स की रिपोर्ट्स में दी है.
क्या होते हैं SMS (smishing) Texts?
Smishing Texts मैसेज का इस्तेमाल साइबर ठग, भोले-भाले लोगों को धोखा देकर ठगी करने में इस्तेमाल करते हैं. इसमें वह फेक मैसेज भेजकर डिलिवरी या बिल पेमेंट करने को कहते हैं, जो रकम साइबर स्कैमर्स के अकाउंट में पहुंच जाती है. इससे यूजर्स को आर्थिक नुकसान होता है. +
यह भी पढ़ें: स्पैम कॉल्स और मैसेज की अब खैर नहीं, Google लाया AI बेस्ड स्कैम डिटेक्शन, ऐसे करता है काम
करीब 10 हजार डोमेंस रजिस्टर्ड कराए

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












