
FAT to FIT: महीनों से गायब राम कपूर ट्रांसफॉर्मेशन के साथ वापस लौटे, पहचानना हुआ मुश्किल
AajTak
एक्टर राम कपूर घर-घर में अपनी अलग पहचान रखते हैं. एक्टिंग करियर के साथ-साथ राम को अपनी फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जाना जाता है. एक वक्त था जब राम कपूर काफी भारी-भरकम हुआ करते थे. अब उन्होंने अपने शरीर की काया ही पलट दी है.
More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












