
Farah Khan Video: मेहमानों से परेशान फराह खान, बोलीं- खाना ले गए, डिब्बे तो वापस कर दो
AajTak
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सार्वजनिक गुहार लगाते हुए मस्ती भरा मैसेज शेयर किया है. ये वीडियो फराह ने अपने चहेते स्टार्स के लिए दिया है जो उनके घर आते हैं, खाना खाते हैं, उसकी तारीफ करते हैं और डिब्बे में पैक कर अपने साथ भी ले जाते हैं. लेकिन डिब्बे को वापस देना भूल जाते हैं.
फराह खान बॉलीवुड की उन पर्सनैलिटीज में से एक हैं, जिनके सभी सेलेब्रिटीज से अच्छे रिलेशन हैं. आमतौर पर हर स्टार का उनके घर आना जाना लगा रहता है. बॉलीवुड में वैसे भी फराह के हाथ के खाना बेहद मशहूर है. हर कोई उनके बनाए डिशेज की तारीफ करता है. लेकिन अब इन्हीं खाने के शौकीन स्टार्स ने फराह को परेशान कर दिया है. फराह ने वीडियो जारी कर सभी से एक गुहार लगाई है.
फराह के डिब्बे ले गए स्टार्स फराह का हर पोस्ट आमतौर पर मजेदार होता है. बिंदास नेचर की फराह अपनी कॉमेडी नेचर के लिए भी जानी जाती हैं. फराह के बनाए खाने के साथ-साथ लोग उनकी हाजिरजवाबी के भी फैन हैं. फराह हमेशा ही अपने इंस्टाग्राम पर मेजदार कंटेंट पोस्ट करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने एक सार्वजनिक गुहार लगाते हुए मस्ती भरा मैसेज शेयर किया है. ये वीडियो फराह ने अपने चहेते स्टार्स के लिए दिया है जो उनके घर आते हैं, खाना खाते हैं, उसकी तारीफ करते हैं और डिब्बे में पैक कर अपने साथ भी ले जाते हैं. लेकिन डिब्बे को वापस देना भूल जाते हैं. फराह ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'डब्बा वापसी. ये वक्त है अपने डब्बो को घर वापस लाने का.'
फराह ने जारी किया पब्लिक नोटिस
फराह ने इसी बात को लेकर सभी स्टार्स को वॉर्निंग दे डाली है. फराह ने कहा कि- नमस्ते, ये पब्लिक मैसेज मेरे उन सभी दोस्तों के लिए हैं, जो मेरे घर आते हैं. खाना खाते हैं. उस खाने को पसंद करते हैं. वे उस खाने को इतना पसंद करते हैं कि अपने साथ पैक करा कर भी ले जाते हैं. उन डब्बों में जो कभी वापस नहीं आते हैं. ये वक्त है कि अब उन डब्बों को वापस किया जाए. प्लीज, डब्बे बहुत जरूरी होते हैं. अगर तुम लोग डब्बा वापस नहीं करोगे तो मैं फिर से कैसे तुम्हारे लिए खाना पैक करा के भेजुंगी. प्लीज डब्बा वापस करो. एक खाने के डब्बे की कीमत तुम क्या जानो...डब्बे वापस भेजो.
सेलेब्स ने किया रिएक्ट

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











