
Farah ने Gauri Khan को भेजी क्रिसमस गिफ्ट, विदेश से मंगाया है ये खास तोहफा
AajTak
गौरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फराह का गिफ्ट नोट शेयर किया है. इस नोट में फराह ने अपने और अपने बच्चों की तरफ से लिखा 'Merry Christmas! हम आपका पसंदीदा स्नैक भेज रहे हैं, ये यमी चेरीज Chile से हैं जो हमें हमारे सीक्रेट सैंटा की तरफ से मिला है.'
शाहरुख खान के परिवार में कुछ समय पहले ही खुशियां लौटी हैं. ड्रग्स केस में फंसे उनके बेटे आर्यन खान को जमानत मिल गई और फिर कोर्ट ने उन्हें एनसीबी के दफ्तर में हर शुक्रवार हाजिरी लगाने में छूट की गुजारिश को मंजूरी दे दी. इस मुश्किल हालात में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान को हिम्मत देते रहे. कोरियोग्राफर फराह खान ने भी दोनों के मुश्किल समय में साथ दिया. अब क्रिसमस से पहले फराह ने गौरी को अर्ली क्रिसमस गिफ्ट भेजा है. यह खास तोहफा उन्होंने विदेश से मंगवाया है.
More Related News













