Ex पार्टनर की वजह से आए करीब, रियलिटी शो में हुआ प्यार, शादी की प्लानिंग कर चुके थे Divya-Varun
AajTak
दिव्या और वरुण ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने ब्रेकअप का ऐलान किया. फैंस के लिए ये खबर बेहद शॉकिंग और दंग करने वाली है. फैंस के फेवरेट कपल वरुण और दिव्या क्यों एक दूसरे से अलग हुए इस सवाल पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है.
कहते हैं जब दो टूटे हुए दिल मिलते हैं तो प्यार की एक नई दास्तां लिखते हैं. ऐसा ही कुछ बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के साथ भी हुआ. वरुण और दिव्या अपने एक्स पार्टनर्स की वजह से एक दूसरे के करीब आए थे. दोनों ने एक दूसरे को उस वक्त संभाला था, जब दोनों के ही दिल बुरी तरह टूट चुके थे.
दिव्या अग्रवाल को उनके बॉयफ्रेंड प्रियांक शर्मा ने छोड़ दिया था, जबकि वरुण की गर्लफ्रेंड बेनाफ्शा सूनावाला भी उन्हें छोड़कर चली गई थीं और इस तरह एक दूसरे का सहारा बनते हुए वरुण और दिव्या एक दूसरे के करीब आ गए थे.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












