
England Vs Afghanistan World Cup Match Records: इंग्लैंड के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए अफगानिस्तान से मैच में बने 11 रोचक आंकड़े
AajTak
वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तानी टीम ने सभी को चौंकाया है. रविवार (15 अक्टूबर) को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को 69 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ इंग्लैंड टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. साथ ही अफगानिस्तान ने भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए जानते हैं मैच में बने 11 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में.
England Vs Afghanistan World Cup Match Records: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद रोमांचक हो गया है. रविवार (15 अक्टूबर) को इस सीजन का सबसे बड़ा और पहला उलटफेर भी देखने को मिला, जब अफगानिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया.
इंग्लैंड ने पिछला यानी 2019 वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. मगर इस बार उसकी स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है. टीम ने शुरुआती 3 में से 2 मुकाबले गंवा दिए हैं. अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान के हाथों 69 रनों से हार झेलनी पड़ी.
इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी लगातार हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया है. टीम ने लगातार 14 हार के बाद पहली जीत दर्ज की है. उसने इससे पहले आखिरी जीत फरवरी 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल की थी. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में कुल 18 मैच खेले, जिसमें से 2 जीते हैं.
इस हार के साथ ही इंग्लैंड टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वो वर्ल्ड कप में अलग-अलग 11 देशों से हारने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है, जो 10 देश से हारी है. भारतीय टीम अब तक 8 देशों से हारी है. आइए जानते हैं इसी तरह इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में...
पहली बार स्पिनर्स के सामने ढेर हुई इंग्लैंड टीम













