
Eng Vs Ind: प्लेइंग 11 से अश्विन बाहर, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो गई है. बुधवार को नॉटिंघम टेस्ट का पहला दिन है, जिसमें भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए टीम इंडिया में अहम बदलाव किए गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत हो गई है. बुधवार को नॉटिंघम टेस्ट का पहला दिन है, जिसमें भारतीय टीम पहले गेंदबाजी कर रही है. इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए टीम इंडिया में अहम बदलाव किए गए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया गया है, जबकि उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है. इंग्लैंड में भारतीय टीम की बल्लेबाजी अक्सर लड़खड़ाती नज़र आई है, ऐसे में बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ये कदम उठाया गया है. साथ ही इंग्लैंड में स्विंग का फायदा उठाने के लिए शार्दुल ठाकुर के रूप में एक तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर को मौका दिया गया है. रविचंद्रन अश्विन को बाहर करने पर सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन सामने आने लगे हैं. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने ट्वीट में एक फनी रिएक्शन दिया. वसीम जाफर ने नासिर हुसैन का चौंकने वाली तस्वीर पोस्ट की और फैसले पर हैरानी जताई. No Ashwin?! #ENGvIND pic.twitter.com/JC3buwzdH6More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












