
Elon Musk को सऊदी प्रिंस ने दिया झटका, रिजेक्ट किया Twitter को बेचने का ऑफर
AajTak
Elon Musk Twitter News: एलॉन मस्क के ट्विटर को खरीदने के ऑफर को सऊदी प्रिंस ने रिजेक्ट कर दिया है. मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 54.2 डॉलर प्रति शेयर का ऑफर दिया है. उन्होंने Twitter की वैल्यू लगभग 43 अरब डॉलर (लगभग 3,509 अरब रुपये) लगाई है.
टेस्ला सीईओ Elon Musk ने ट्विटर के 9.2 परसेंट स्टेक इस महीने की शुरुआत में खरीद लिए हैं और अब वह Twitter को पूरी तरह से अपने कंट्रोल में चाहते हैं. मतलब उन्होंने Twitter को खरीदने का ऑफर दिया है. इसके बाद से ही ट्विटर और टेस्ला सीईओ पर लगातार चर्चा हो रही है, लेकिन मस्क को इस मामले पर पहला झटका मिल चुका है.
दरअसल, सऊदी अरब के प्रिंस Alwaleed bin Talal ने गुरुवार को मस्क के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. मस्क ने कंपनी की वैल्यू लगभग 43 अरब डॉलर (लगभग 3,509 अरब रुपये) लगाई है.
Alwaleed bin Talal ट्विटर के प्रमुख शेयरहोल्डर्स में से एक हैं और उन्होंने Elon Musk के ट्विटर खरीदने के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है. प्रिंस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि Elon Musk ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर को जो ऑफर दिया वह ग्रोथ को देखते हुए इसके आंतरिक वैल्यू के बराबर आता है.' उन्होंने कहा कि Twitter के सबसे बड़े और लॉन्ग टर्म शेयरहोल्डर्स में से एक होने के नाते मैं इस ऑफर को रिजेक्ट करता हूं.
एलॉन मस्क इस वक्त Twitter के सबसे बड़े स्टेक होल्डर हैं. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में कंपनी के लगभग 9.2 परसेंट स्टेक को खरीद लिया है. पिछले कुछ दिनों से वह ट्विटर को लेकर लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सवाल खड़े कर रहे थे.
इसके बाद लोग कयास लगा रहे थे कि वह कोई नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं. हालांकि, SEC लिस्टिंग में एलॉन मस्क के ट्विटर स्केट खरीदने की खबर ने लोगों को चौंका दिया.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










