
Elon Musk के SpaceX मिशन को झटका! लॉन्च के कुछ ही मिनट बाद आसमान में फटा स्टारशिप रॉकेट
AajTak
सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में अंतरिक्ष यान का आग के गोले जैसा मलबा दिखाई दिया. हालांकि, कंपनी ने इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं बताया है. कंपनी का कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया और स्पेसएक्स को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ.
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को गुरुवार को अपने मेगा रॉकेट स्टारशिप (Starship) की आठवीं परीक्षण उड़ान के दौरान एक बार फिर झटका लगा. कारण, लॉन्च के कुछ ही मिनटों बाद स्टारशिप से संपर्क टूट गया. इसके कारण इंजन बंद हो गए, जैसा कि कंपनी के लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया. इसके बाद स्टारशिप रॉकेट आसमान में ही फट गया.
कुछ ही मिनटों बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो में दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में अंतरिक्ष यान का आग के गोले जैसा मलबा दिखाई दिया. हालांकि, कंपनी ने इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं बताया है. कंपनी का कहना है कि इस लॉन्चिंग के दौरान सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया और स्पेसएक्स को महत्वपूर्ण डेटा प्राप्त हुआ.
स्टारशिप से संपर्क टूटा
स्पेसएक्स ने 7 मार्च को टेक्सास के बोका चीका स्थित अपने लॉन्च पैड से स्टारशिप लॉन्च किया. उड़ान की शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा और सुपर हेवी बूस्टर ने सफलतापूर्वक काम किया. बूस्टर ने लॉन्च के बाद खुद को स्टारशिप से अलग कर लिया और कंपनी के अनुसार, यह अपेक्षित तरीके से समुद्र में गिरा. इस हिस्से को सफल माना जा सकता है क्योंकि यह कंपनी की पुन: प्रयोज्य रॉकेट प्रणाली के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.
हालांकि, लॉन्च के कुछ मिनटों बाद ही स्पेसएक्स ने स्टारशिप से संपर्क खो दिया. रॉकेट पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने से पहले ही नियंत्रण से बाहर हो गया, जिससे मिशन अधूरा रह गया.
कंपनी ने परीक्षण को आंशिक रूप से सफल बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट शहर में भारतीय समुदाय से मिले और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरा रिश्ता है जो 70 वर्षों से मजबूत है. मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश मैत्री पर्व मना रहे हैं जो उनके स्थायी सम्बंधों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान के बीच मित्रता को पक्के दोस्ती के रूप में बताया और कहा कि ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 56,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है, जबकि पाकिस्तान ने 66,154 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर विदेश जाने से रोका है.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भिड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.










