
Dunki Teaser: शाहरुख ने बर्थडे पर फैन्स को दिया तोहफा, लंदन जाने को हो जाओ तैयार, डंकी टीजर रिलीज
AajTak
जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया. शाहरुख खान की फिल्म डंकी का टीजर रिलीज हो गया है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस को किंग खान की मूवी की पहली झलक इंप्रेसिव लगी है.
लगता है 2023 शाहरुख खान अपने नाम करके ही रहेंगे. 'पठान' और 'जवान' की सुपर सक्सेस के बाद उनकी अगली फिल्म डंकी की पहली झलक सामने आई है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस मचअवेटेड मूवी का टीजर ('डंकी ड्रॉप 1') अब फैंस के सामने है. किंग खान के 58वें जन्मदिन पर डंकी का टीजर रिलीज किया गया है. ऐसे में शाहरुख फैंस के लिए 2 नवंबर डबल सेलिब्रेशन लेकर आया है.
क्या है डंकी की कहानी? फिल्म की पहली झलक 'डंकी ड्रॉप 1' राजकुमार हिरानी के सिनेमा की शानदार झलक दिखाता है. फिल्म में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देख रहे हैं. विदेश जाने के लिए वो सारी जुगत लगा रहे हैं. शाहरुख खान ने अपने इन दोस्तों को लंदन ले जाने की जिम्मेदारी ली है. डंकी प्यार और दोस्ती को सेलिब्रेट करती है. टीजर में कई सारे फन एलिमेंट देखने को मिलते हैं. मूवी के कैरेक्टर्स काफी कलरफुल हैं. बहुत जल्द फिल्म का ड्रॉप 2 रिलीज किया जाएगा.
इस साल आई दो फिल्मों में शाहरुख खान का मासी अवतार दिखा है. पर्दे पर एक्शन करने के बाद एक्टर डंकी में अलग रोल में नजर आ रहे हैं. उनका ये किरदार काफी सिंपल है, लेकिन दिल छू लेने वाला है. 'डंकी ड्रॉप 1' में शाहरुख का फन साइड दिखा है. शाहरुख और उनके दोस्तों की जुगलबंदी दमदार नजर आती है. विक्की कौशल का स्वैग फैंस का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर डंकी की पहली झलक को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.
देखें टीजर...
क्रिसमस पर ट्रीट देंगे शाहरुख

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












