
DNA: बिना Passwords के कैसी होगी दुनिया?
Zee News
Microsoft कई सारे पासवर्ड्स याद रखने की आम समस्या के समाधान के साथ सामने आया है। पासवर्ड के बजाय, Microsoft (MSFT) कस्टमर्स को कंपनी के ऑथेंटिकेटर ऐप के साथ इन सेवाओं में साइन इन करने देगा, जो हर कुछ सेकंड में एक यूनीक नंबर वाला लॉगिन कोड बनाता है, या विंडोज हैलो के साथ, जो कस्टमर्स को चेहरे की पहचान, एक फिंगरप्रिंट का उपयोग करके साइन इन करने देता है।
More Related News
