
Digvesh Rathi-Abhishek Sharma Fined: मैदान पर भिड़ंत के बाद दिग्वेश सिंह राठी पर एक मैच का बैन, अभिषेक शर्मा पर भी लगा जुर्माना
AajTak
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अभिषेक शर्मा से भिड़ंत दिग्वेश सिंह को भारी पड़ी है. उनको IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगा है. वहीं अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2025 के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा से दिग्वेश सिंह राठी की भिड़ंत हो गई. इस पर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने दोनों ही खिलाड़ियों पर एक्शन लिया है.
दिग्वेश राठी पर IPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने पर एक मैच का बैन और 50% जुर्माना लगाया गया है. वहीं अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना और 1 डिमेरिट प्वाइंट दर्ज हुआ है.
IPL की आधिकारिक मीडिया एडवाइजरी के मुताबिक, LSG के स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को IPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना और एक मैच का निलंबन झेलना होगा. राठी का इस इस सीजन में तीसरा लेवल 1 अपराध था (आर्टिकल 2.5 के तहत). इससे पहले वह दो बार और दोषी पाए जा चुके हैं.
वहीं मैच के बाद अंपायरों और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दोनों खिलाड़ियों से बात की और मामला शांत कराया. प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अभिषेक शर्मा ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच अब सब ठीक है, और वे आपस में हंसते-मुस्कुराते नजर आए.
तीन मैचों में कुल 5 डिमेरिट प्वाइंट जुड़ने के बाद अब राठी 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले से बाहर रहना पड़ेगा.
दूसरी और राठी से बहस करने की वजह से अभिषेक शर्मा पर भी BCCI ने एक्शन लिया है. SRH के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. उन पर लेवल 1 अपराध ( आर्टिकल 2.6) का आरोप लगा है. हालांकि, यह उनका पहला उल्लंघन था, इसलिए उन्हें सिर्फ 1 डिमेरिट प्वाइंट मिला है. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और इशारों की गर्मी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












