
Denesh Ramdin Retirement: विंडीज के पूर्व कप्तान ने लिया रिटायरमेंट, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
AajTak
दिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. दिनेश रामदीन 2012 और 2016 के टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रामदीन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इस बात का ऐलान किया है. रामदीन ने दिसंबर 2019 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था. उन्होंने आखिरी बार हैदराबाद में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में विंडीज टीम का प्रतिनिधित्व किया. रामदीन को साल 2015 में जेसन होल्डर की जगहदिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. वेस्टइंडीज का कप्तान भी बनाया गया था.
रामदीन ने कही ये बात
37 साल के रामदीन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा है. मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया. मेरे करियर ने मुझे दुनिया को देखने का मौका दिया है.'
रामदीन ने आगे कहा, 'भले ही मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, लेकिन मैं प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं. मैं अब भी दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा. मैं इस अवसर पर उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरे 14 साल के करियर पर प्रभाव डाला.'
रामदीन ने 2005 में किया डेब्यू
2013 से 2021 के दौरान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स जैसी टीमों के लिए खेलने के बावजूद रामदीन को आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग सीजन के लिए किसी टीम में जगह नहीं मिली है. रामदीन ने जुलाई 2005 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. फिर उसी महीने उन्होंने दांबुला में भारत के खिलाफ अपना वनडे कैप भी हासिल किया. रामनदीन के नाम 4 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों को मिलाकर 5734 रन दर्ज हैं.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












