
Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव में 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने बढ़ाई खर्च की सीमा
AajTak
Delhi MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं. ऐसे में स्टेट इलेक्शन कमीशन भी चुनाव तैयारियों में जुटा है. चुनावों को लेकर आयोग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. अब राज्य चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में अब प्रत्याशी पहले से ज्यादा रुपये खर्च कर सकेंगे. दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन (Delhi State Election Commission) ने निगम चुनाव में खर्च किए जाने की सीमा को बढ़ा दिया. अब इसे और बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया गया है. यानी प्रत्याशी अब पहले के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा खर्च कर सकेंगे. इसे राज्य आयोग की ओर से प्रत्याशों को मिली राहत के रूप में भी देखा जा सकता है.

UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान साढ़े 3 घंटे के लिए भारत दौरे पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सारे प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत किया. कूटनीति की दुनिया में इसे लेकर एक नई चर्चा शुरू हो गई है. UAE के राष्ट्रपति का भारत आना क्या संकेत देता है? और आखिर पाकिस्तान इस दौरे से परेशान क्यों है? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.










