
DC vs GT Match Preview, IPL 2025: प्लेऑफ के लिए दिल्ली को देनी होगी गुजरात को मात, प्लेइंग11 में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
AajTak
IPL 2025, Delhi Capitals vs Gujarat Titans Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 60वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है.
IPL 2025, Delhi Capitals vs Gujarat Titans Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का 60वां मैच आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच IPL 2025 का रिवर्स-लैग मुकाबला है, जिसमें दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदें टिकी हुई हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए बीते कुछ हफ्ते बेहद चुनौतीपूर्ण रहे हैं. पिछले पांच मैचों में तीन हार और एक बारिश के कारण रद्द हुआ मैच उनकी स्थिति को कमजोर बना चुके हैं. इसी बीच, जम्मू और पठानकोट में एयर रेड अलर्ट के कारण DC का पिछला मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद पूरे टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया.
हालांकि लीग दोबारा शुरू हो चुकी है, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वापस नहीं लौटे हैं, जिससे फ्रेंचाइज़ियों को टीम में बड़े बदलाव करने पड़े हैं.
DC के लिए सबसे बड़ा झटका ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क का बाकी टूर्नामेंट से हट जाना है. वे टीम के प्रमुख विकेट टेकर थे और अब तक 14 विकेट ले चुके हैं. उनकी जगह अब बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया है, जिन्हें शुक्रवार को अपने क्रिकेट बोर्ड से 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट' (NOC) मिल गया.
मुस्ताफिजुर के पास IPL का भरपूर अनुभव है—38 मैचों में 38 विकेट और 7.84 की इकॉनमी रेट के साथ. GT की शक्तिशाली बल्लेबाज़ी के सामने उन्हें नई गेंद से सफलता दिलानी होगी.
DC के लिए घरेलू मैदान, अरुण जेटली स्टेडियम, इस सीजन में बहुत लाभकारी नहीं रहा. वे यहां सिर्फ एक मैच ही जीत पाए हैं, वो भी सुपर ओवर के जरिए. 19 अप्रैल को जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब जोस बटलर की 97 रन की पारी ने दिल्ली को सात विकेट से हार दिलाई थी.













