
David Warner AUS vs SA Test: 'टीम मैनेजमेंट कहे तो...', डेविड वॉर्नर का रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान
AajTak
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी जड़ी थी. इसके साथ ही वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए थे. अब डेविड वॉर्नर ने रिटायरमेंट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. वॉर्नर ने कहा कि यदि टीम मैनेजमेंट मुझसे संन्यास लेने का आग्रह करती है तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया था. वॉर्नर ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 200 रनों की पारी खेल डाली. इसके साथ ही 36 साल के डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए थे.
वॉर्नर से पहले इंग्लैंड के जो रूट ही ऐसा कारनामा कर पाए थे. खास बात यह है कि वॉर्नर ने दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी कर ली. अब डेविड वॉर्नर ने इस यादगार पारी के बाद बड़ा बयान दिया है. डेविड वॉर्नर ने गुरुवार को कहा कि वह अगले साल भारत में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मैं संन्यास ले लूंगा अगर...
लेकिन यदि टीम प्रबंधन कहता है कि संन्यास लेने का यही समय है तो वह ऐसा कर देंगे. डेविड वॉर्नर से पूछा गया क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच उनका बॉक्सिंग डे पर आखिरी टेस्ट होगा, तो डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘मैं अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं.'
क्लिक करें- भारत-पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज! इस देश ने दिया मेजबानी का ऑफर
इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैं खुद को फिट रखूंगा और लगातार रन बनाने की कोशिश करूंगा, लेकिन यदि वे (टीम प्रबंधन) मुझसे आकर कहते हैं कि (संन्यास लेने का) यही समय है तो मैं अलविदा कहने के लिए तैयार हूं. मुझे इस तरह की पारी खेलने का भरोसा था. मैं जानता हूं कि मैं बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखता हूं.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.











