
CT 2025: क्या अफगानिस्तान अब भी कर सकता है सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई? इस समीकरण से उम्मीद
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जबकि अफगानिस्तान के 3 ही अंक हैं और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है. वैसे अफगानी टीम के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की थोड़ी संभावना अभी भी मौजूद है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बेनतीजा रहा. शुक्रवार (28 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट मिला था. टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 12.5 ओवरों में 1 विकेट पर 109 रन बना लिए थे. उसके बाद बारिश एवं गीली आउटफील्ड होने के चलते खेल नहीं हो पाया.
अफगानी टीम को दुआ की जरूरत, ऐसा है समीकरण
मैच धुलने के चलते दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिले. इसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई. जबकि अफगानिस्तान के 3 ही अंक हैं और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है. वैसे अफगानी टीम के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने की थोड़ी संभावना अभी भी मौजूद है.
अफगानिस्तान की टीम तभी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, जब इंग्लिश टीम शनिवार (1 मार्च) को कराची में खेले जाने वाले मुकाबले में साउथ अफ्रीका पर विशाल जीत दर्ज करे. ताकि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट अफगानिस्तान से कम हो जाए. बता दें कि साउथ अफ्रीका का नेट-रनरेट (+2.140) इस टूर्नामेंट में सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. जबकि अफगानिस्तान का नेट-रनरेट -0.990 है.
मान लीजिए कि यदि पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 300 रन बनाती है, तो इंग्लैंड को उस टारगेट को 11.1 ओवरों में चेज करना होगा. वहीं इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करके 300 रन स्कोर बनाती है, तो अफ्रीकी टीम को कम से कम 207 रनों से हारना होगा. यदि ऐसा नहीं होता है तो साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यानी कुल मिलाकर अफगानी फैन्स को अपनी टीम के लिए दुआ करनी होगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस ग्रुप में टॉप पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता, जब उसके दो मुकाबले बेनतीजा रहे. ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट 0.475 है. साउथ अफ्रीका के दो मैचों में 3 अंक हैं और वो फिलहाल दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने एक मैच में जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया संग उसका मुकाबला बेनतीजा रहा. तीसरे नंबर पर मौजूद अफगानिस्तान की टीम के 3 मैचों में 3 अंक हैं. चौथे नंबर पर अंग्रेजी टीम है, जिसका खाता नहीं खुला है और वो सेमीफाइनल की रेस से आउट हो चुकी है.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











