
Cruise Drugs Case: Aryan Khan से जुड़े कौन से सवाल NCB ने Ananya Panday से पूछे?
AajTak
बॉलीवुड पर ड्रग्स की फांस गहरी होती जा रही है. चंकी पांडे की बेटी और फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे से आज एनसीबी दोबारा पूछताछ कर रही है. खबर है कि एनसीबी में आज अनन्या का आमना-सामना एक संदिग्ध ड्रग पेडलर से कराया जा रहा है जिसे कल ही एनसीबी ने दबोचा है. दोनों को एक साथ बिठाकर एनसीबी ड्रग्स की गुत्थी खोलने की कोशिश करेगी. बॉलीवुड में ताजा-ताजा आई अनन्या पांडे को शायद ही अंदेश रहा होगा कि उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में हाजिरी देनी होगी. लेकिन अब ये हाजिरी हकीकत है. कल सवालों से सामना हो चुका है, आज वही सिलसिला आगे बढ रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












