
Credit Card Rule Change: क्या आपके पास है इस बैंक का क्रेडिट कार्ड? 1 जून से लागू हो रहे बड़े बदलाव
AajTak
Kotak Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 जून 2025 से कई नियम बदलने जा रहे हैं. इनमें ट्रांजैक्शन फीस से लेकर रिवार्ड्स पॉइंट तक में चेंज शामिल हैं.
आज के समय में क्रेडिट कार्ड यूजर्स (Credit Card) की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच बैंक भी लगातार इससे जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं. अगर आप भी इनमें शामिल हैं और खासतौर पर कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, 1 जून 2025 से बैंक इसमें बड़ा बदलाव (Credit Card Rule Change) करने जा रहा है, जो आपकी जेब पर बोझ बढ़ाने वाला साबित होगा. अगले महीने की पहली तारीख से Kotak Mahindra Bank इससे जुड़े रिवार्ड्स पॉइंट स्ट्रक्चर में कटौती और ट्रांजैक्शन फीस में इजाफा करने वाला है.
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) अपने क्रेडिट कार्ड नियमों (Credit Card Rules) में 1 जून 2025 से चेंज करने जा रहा है. इसके तहत बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए यूटिलिटी पेमेंट्स, एजुकेशन, फ्यूल से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट और ऑनलाइन गेमिंग होने वाले यूज में रिवार्ड्स पॉइंट की नई लिमिट लागू करने वाला है. ये बदलाव अलग-अलग क्रेडिट कार्ड्स पर अलग-अलग होंगे, जो कार्डहोल्डर्स पर असर डालेंगे.
ब्याज दर में बदलाव बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अगले महीने की पहली तारीख से लागू होने वाले बदलावों में सबसे प्रमुख ये है कि Kotak Mahindra Bank अपने ज्यादातर क्रेडिट कार्ड पर मंथली फाइनेंस चार्ज में इजाफा करने जा रहा है. जो फिलहाल लागू 3.50 फीसदी (42% वार्षिक) से बढ़कर 3.75 फीसदी (45% वार्षिक) तक हो जाएगा. कोटक प्रिवी लीग सिग्नेचर कार्ड पर ये 2.49% प्रति माह से 3.50%, कोटक इनफिनिट और व्हाइट सिग्नेचर कार्ड पर 3.10% प्रति माह से 3.50% चार्ज लगेगा. हालांकि, कोटक व्हाइट रिजर्व और कोटक सॉलिटेयर जैसे प्रीमियम कार्ड अपनी मौजूदा ब्याज दरों को यथावत रखेंगे.
ट्रांजैक्शन फीस में चेंज जून महीने की शुरुआत के कोटक महिंद्रा बैंक के तमाम कैटेगरी के क्रेडिट कार्ड्स पर ट्रांजैक्शन चार्ज में बदलाव होने जा रहा है. इसमें शिक्षा, वॉलेट लोड, ऑनलाइन गेमिंग और रेंट के अलावा फ्यूल पर होने वाला खर्च शामिल है. इसमें लिमिट से अधिक खर्च करने पर 1 फीसदी का ट्रांजैक्शन चार्ज लागू किया जाएगा. इसके अलावा मिनिमम अमाउंट ड्यू के मामले में अब कुल बकाया राशि का 1% या कम से कम 100 रुपये वसूला जाएगा.
कैसे रहे बैंक के Q4 रिजल्ट इसी महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान (Kotak Mahindra Bank Q4 Results) किया था और इसने जनवरी-मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो 3551.74 करोड़ रुपये पर आ गया. हालांकि, बैंक को ब्याज से नेट इनकम में इजाफा हुआ और ये सालाना आधार पर 5.42 फीसदी बढ़कर 7,283.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
Kotak के शेयर का ये हाल अब बात करें कोटक बैंक के शेयर के बारे में, तो बीते कारोबारी दिन मंगलवार को Kotak Mahindra Bank Share 1.21 फीसदी की गिरावट लेकर 2119 रुपये पर क्लोज हुआ था. ये 2135 रुपये पर ओपन हुआ और कारोबार के दौरान 2101.10 रुपये तक फिसला था. कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन की बात करें, तो ये 4.20 लाख करोड़ रुपये है और मार्च के तिमाही नतीजों के बाद से ही बैंक के शेयर में गिरावट जारी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










