
Citroen C3X : स्टाइलिश लुक... धांसू सेफ्टी फीचर्स! 5.25 लाख में लॉन्च हुई देश की सबसे सस्ती SUV
AajTak
Citroen C3X को कंपनी ने बिल्कुल नए अंदाज में पेश किया है. दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ आने वाली ये कार CNG किट के साथ भी बाजार में उपलब्ध होगी. महज 5.25 लाख की शुरुआती कीमत के साथ ये देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी है.
Citroen C3X Price and Features: सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपनी मोस्ट अवेटेड और सबसे किफायती कार Citroen C3X को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. छोटी साइज, स्टाइलिश लुक और कई सेग्मेंट-फर्स्ट फीचर के साथ आने वाली इस कार की शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये सेग्मेंट की सबसे सस्ती एसयूवी भी है.
सिट्रोएन 2.0 पॉलिसी के तहत पेश की गई इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए C3X रेंज में कंपनी ने काफी कुछ दिया है. जो इसे सेग्मेंट के दूसरे प्रतिद्वंदियों जैसे टाटा पंच, हुंडई एक्स्टर, रेनो किगर इत्यादि को कड़ी टक्कर देगा. इसमें 15 अतिरिक्त फीचर्स और सेगमेंट-फर्स्ट टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है. तो आइये देखें कैसी नई Citroen C3X-
जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो कंपनी ने इसे काफी हद तक पहले जैसा ही रखा है. लेकिन इसके अपडेटेड फीचर्स के पीछे वही बोल्ड स्पिरिट छिपी है जो ओरिजिनल C3 में थी. इसका SUV से प्रेरित सिल्हूट, सिग्नेचर स्प्लिट LED डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRLs) और कॉन्फिडेंट फ्रंट ग्रिल इसे खूबसूरत बनाता है. इसका 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस और कॉम्पैक्ट 4.98m टर्निंग रेडियस इसे भीड़भाड़ वाली शहर की सड़कों पर कम्फर्टेबल राइड देने में मदद करता है.
कंपनी ने Citroen C3X को 2 अलग-अलग पावरट्रेन में पेश किया है. नई सिट्रोएन C3 में 1.2 लीटर प्योरटेक 82 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.2 लीटर प्योरटेक 110 डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है. जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 5/6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसका 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है.
कंपनी का दावा है कि Citroen C3X माइलेज के मामले में भी काफी शानदार है. कंपनी का कहना है कि ये एसयूवी 19.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इसके अलावा ये कार महज 10 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. ख़ास बात ये है कि ये एसयूवी डीलरशिप लेवल पर CNG किट के साथ भी आ रही है, जिसके लिए ग्राहकों को 93,000 रुपये अलग से खर्च करने होंगे.
Citroen C3X सेग्मेंट की पहली कार है जिसमें स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल मिल रहा है. इस कार में प्रोक्सी-सेंस पैसिव एंट्री और पुश स्टार्ट सिस्टम, स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज़ कंट्रोल (ऑटोमैटिक वेरिएंट), और 7 व्यूइंग मोड वाला हेलो 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं. हालांकि इस कैमरा के लिए ग्राहकों को अलग से 25,000 रुपये खर्च करने होंगे. इस एसयूवी में ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर (IRVM), प्रोजेक्टर हेडलैंप, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, DRLs, LED इंटीरियर लाइट्स और रियर USB टाइप-C फ़ास्ट चार्जर के साथ एक फुल LED लाइटिंग पैकेज भी मिलता है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










