
Chhoti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर आज रात करें ये महाउपाय, धन-दौलत की नहीं होगी कमी
AajTak
Chhoti Diwali 2023: सनातन धर्म में दिवाली का त्योहार बेहद खास माना जाता है. 11 नवंबर यानी छोटी दिवाली मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को छोटी दिवाली मनाई जाती है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहते हैं. तो आइए जानते हैं कि छोटी दिवाली की रात कौन से खास उपाय करने चाहिए.
Chhoti Diwali 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी, यमराज देवता, श्री कृष्ण और भगवान गणेश की उपासना की जाती है. कहते हैं कि छोटी दिवाली की रात कुछ खास उपाय करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. तो आइए जानते हैं कि छोटी दिवाली की रात कौन से खास उपाय करने चाहिए.
छोटी दिवाली की रात महाउपाय
1. भगवान कृष्ण की पूजा
छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी के दिन भगवान श्री की पूजा का महत्व बताया गया है. इसलिए, छोटी दिवाली की रात भगवान कृष्ण के सामने एक दीया जलाएं और प्रार्थना करें, ऐसा करने से श्री कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
2. हल्दी-चंदन का उबटन लगाएं
छोटी दिवाली को रूप चतुर्दशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन शाम की पूजा से पहले स्नान जरूर करें. लेकिन, स्नान से पहले हल्दी चंदन का उबटन जरूर लगाएं, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












