
ChatGPT मेकर OpenAI का नया AI मॉडल लॉन्च, सिर्फ आपके लिखने से वीडियो बना देगा Sora
AajTak
OpenAI Sora Launch: ChatGPT मेकर OpenAI ने अपना नया AI टूल लॉन्च किया है. कंपनी ने Sora Turbo को पेश किया है, जो टेक्स्ट से वीडियो बना सकता है. आसान भाषा में कहें, तो इस टूल की मदद से आप सिर्फ वीडियो से टेक्स्ट जनरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी फोटो और क्लिप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं इस टूल की खास बातें.
OpenAI ने अपना नया AI टूल लॉन्च कर दिया है. ChatGPT मेकर ने लेटेस्ट AI टूल Sora Turbo लॉन्च किया है, जो टेक्स्ट से वीडियो जनरेट कर सकता है. वैसे कंपनी इस टूल को पहले ही अनवील कर चुकी थी. कंपनी ने अब इसे यूजर्स के लिए जारी किया है. ये AI टूल फिलहाल ChatGPT के पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
कंपनी ने इस टूल को फरवरी 2024 में पेश किया था. सामान्य टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल करके यूजर्स इसके जरिए वीडियोज क्रिएट कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप मार्केटिंग, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट के लिए वीडियोज क्रिएट कर पाएंगे.
OpenAI ने इस बारे में बताते हुए ब्लॉग में लिखा, 'इस साल की शुरुआत में हमने Sora को इंट्रोड्यूस किया था. हमारा मॉडल टेक्स्ट से रियलस्टिक वीडियोज क्रिएट कर सकता है. हमने अपने शुरुआती रिसर्च प्रोग्रेस को शेयर किया था. Sora AI फाउंडेशन के रूप में काम करेगा. फिजिकल वर्ल्ड से इंटरैक्ट करने वाला मॉडल विकसित करने की दिशा में ये एक महत्वपूर्ण कदम है.'
यह भी पढ़ें: ChatGPT मेकर OpenAI ने किया कमाल, पेश किया Sora, बदल जाएगा वीडियो बनाने का तरीका
Sora Turbo को आप Sora.com से एक्सेस कर सकते हैं. ये टूल ChatGPT Plus और Pro प्लान के साथ मिलेगा. इस टूल की मदद से यूजर्स 20 सेकेंड के हाई रेज्योलूशन (1080p) वीडियो बना सकेंगे. यूजर्स वाइड स्क्रीन, वर्टिकल और स्कॉयर सभी फॉर्मेट के वीडियो क्रिएट कर सकेंगे. प्लस और प्रो यूजर्स को इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा.
OpenAI ने बेहतर रिजल्ट के लिए प्रोसेसिंग स्पीड को बढ़ा दिया है. इसकी मदद से यूजर्स तेजी से वीडियो जनरेट कर पाएंगे. यूजर्स को 1080p रेज्योलूशन के वीडियोज क्रिएट करने की सुविधा मिलेगी. यानी आपको पॉलिश्ड और प्रोफेशनल वीडियोज मिल पाएंगे.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












