
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के 4 स्पिनर्स का तोड़ तैयार... फाइनल में न्यूजीलैंड उतार सकता है 5 'स्पिनर'
AajTak
न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय स्पिनर्स का खौफ सता रहा है. चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भी भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतर सकती है, जो दुबई की सतह के लिए बेहद कारगर है. ऐसे में कीवी टीम भारतीय स्पिनर्स का तोड़ खोजने में जुटी है.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पराजित किया था. जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से जीत हासिल की थी. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
दुबई की पिच पर स्पिनर्स फिर बरपाएंगे कहर!
भारत और न्यूजीलैंड इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी आमने-सामने हुए थे. तब रोहित ब्रिगेड ने 44 रनों से जीत हासिल की थी. भारत-न्यूजीलैंड का वो मुकाबला दुबई में ही खेला गया था, जहां स्पिनर्स का बोलबाला दिखा था. भारतीय टीम ने उस मैच में 250 रनों का टारगेट सेट किया था, लेकिन कीवी टीम भारतीय स्पिनर्स के सामने ढेर हो गई.
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट लिए थे. वहीं कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी कहर बरपाया था. भारतीय टीम उस मैच में चार स्पिनर्स के साथ उतरी थी, जो एक सफल प्रयोग रहा था. इसके बाद सेमीफाइनल में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 स्पिनर्स का ट्रिक चला.
अब न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में भारतीय स्पिनर्स का खौफ सता रहा है. फाइनल में भी भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतर सकती है, जो दुबई की सतह के लिए बेहद कारगर है. ऐसे में कीवी टीम भारतीय स्पिनर्स का तोड़ खोजने में जुटी है. न्यूजीलैंड फाइनल में पांच स्पिनर्स के साथ उतर सकता है क्योंकि तेज गेंदबाज मैट हेनरी का खेलना इस मैच में तय नहीं है. हेनरी यदि बाहर होते हैं, तो कीवी टीम उनकी जगह ऑलराउंडर मार्क चेपमैन को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर विचार कर सकती है.
...तो न्यूजीलैंड उतारेगा पांच स्पिनर्स!

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











