
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी... फाइनल मैच से बाहर हो सकता है ये कीवी गेंदबाज
AajTak
अगर मैट हेनरी नहीं खेल पाते हैं, तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैकब को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. डफी ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की टक्कर होनी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था. जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 रनों से जीत हासिल की थी. खिताबी मुकाबला 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
फाइनल से पहले कीवियों की बढ़ी टेंशन!
चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टेंशन बढ़ गई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी का फाइनल में खेलना संदिग्ध है. हेनरी को सेमीफाइनल मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. हेनरी को ये चोट साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का कैच लेते वक्त लगी थी. हालांकि हेनरी बाद में दो ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस मैदान पर लौटे थे. वापस आने के बाद उन्हें मैदान में डाइव करते हुए भी देखा गया था.
सेमीफाइनल के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर इस तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर आशावादी थे. लेकिन अब न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि फाइनल से 48 घंटे पहले मैट हेनरी की फिटनेस की स्थिति अज्ञात है.
गैरी स्टीड ने कहा, 'हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए वापस आ गया. हमने उसके कुछ स्कैन और अन्य चीजें करवाईं और हम उसे इस मैच के लिए फिट होने का पूरा मौका देंगे. लेकिन उसकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. स्पष्ट रूप से वह अपने कंधे पर गिरने से काफी दर्द में है. उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा.'
मैट हेनरी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 16.70 की औसत से दस विकेट लिए हैं. वह मौजूदा टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हेनरी ने इनमें से पांच विकेट दुबई में भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में लिए थे. ऐसे में हेनरी यदि नहीं खेलते हैं, तो भारतीय टीम के लिए ये अच्छी खबर होगी.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











