
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान से शिफ्ट होगी चैम्पियंस ट्रॉफी? टूर्नामेंट सिर पर, अब भी बदहाल हैं तीनों स्टेडियम
AajTak
पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में होने हैं.
Pakistan to Loss Champions Trophy Hosting Rights: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. जबकि बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में होने हैं.
मगर एक ओर जहां टूर्नामेंट सिर पर आ गया है, वहीं दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि अभी भी पाकिस्तान में तीनों स्टेडियम में काम चल रहा है. यानी तीनों स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं हैं. इस बात से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) भी खफा नजर आ रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो यदि तय समय तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तीनों स्टेडियम तैयार करके नहीं दे पाता है, तो टूर्नामेंट को पूरी तरह शिफ्ट कर दिया जाएगा. इसका मजबूत दावेदार UAE है, जहां यह टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दूसरी ओर पीसीबी का मानना है कि स्टेडियम तैयार हैं, बस काम अपने आखिरी पड़ाव पर है.
लाहौर-कराची में होगी ट्राई-सीरीज?
PCB के आत्मविश्वास का अंदाज इस बात से लग सकता है कि वो चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लाहौर और कराची में एक ट्राई-सीरीज भी कराना चाहता है. टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई-सीरीज खेलनी है. यह सीरीज मुल्तान में शेड्यूल है.
मगर पीसीबी ने इस सीरीज को लाहौर और कराची में शिफ्ट करने का फैसला किया है. वो यह फैसला लेकर फैन्स और क्रिकेट जगत को आश्वस्त करना चाहता है. फिलहाल, यह सीरीज अभी मुल्तान में ही शेड्यूल है. रीशेड्यूल होने की आधिकारिक घोषणा के बाद इसकी अधिक जानकारी सामने आएगी.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











