
CCTV: सूट-बूट में मेहमानों की तरह शामिल हुआ चोर, 10 लााख का माल उड़ाकर फरार
AajTak
एक चोर सूट-बूट पहनकर मेहमानों की तरह शादी के तिलक समारोह में शामिल हुआ और फिर वहां एक कमरे में रखे 5 लाख रुपये नकद, सोने का जनेऊ, चांदी की थाली, चांदी की मछली लेकर फरार हो गया. करीब 10 लाख की चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
एमपी में कटनी के एक मैरिज गार्डन में आयोजित किए गए तिलक समारोह में एक चोर सूट-बूट पहनकर पहुंचा. तिलक समारोह में मेहमानों की तरह शामिल हुआ और मौका मिलते ही सोने चांदी के आभूषण और 5 लाख रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












